प्राइवेट इंवेस्टिगेशन के लिए विश्वसनीय कम्पनी है केसीआईबी
![]() |
प्राइवेट इंवेस्टिगेशन एजेण्ट के द्वारा साक्ष्य संकलन |
देश के सभी मेट्रो शहरों में अपराध दर तेजी से बढ़ रहे हैं। महामारी के दौरान साइबर अपराधों के साथ व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट स्तर के अपराधों में जितने वृद्धि हो रहे हैं उतने ही व्यक्तिगत जांच की मांग भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक पेशेवर जासूसी एजेंसियों की जरूरत होती है। एक ग्राहक के रूप में, आपको समर्थन देने के लिए विशाल अनुभव वाले एक सक्षम एजेंसी की आवश्यकता होती है। क्योंकि ऐसे बहुत से मामलों में मैनें देखा है कि सरकारी सुरक्षा एजेंसियां भी अपहरण और गुमशुदगी के मामलों को सामान्य घटना बता कर रफा-दफा कर देती है। जबकि KCIB जैसी प्राइवेट डिटेक्टिव सर्विस प्रदान करने वाली कम्पनी के द्वारा अपहरणकर्ताओं का सुराग मिलते ही क्लोज़ कर दिये गये मामलों को भी दुबारा शुरू करना पड़ा है तथा अपहृत लोगों को मुक्त करवा कर दोषी लोगों को कोर्ट में हाजिर होने के लिए मजबूर किया गया है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सरकारी एजेंसियों से सम्बन्धित अधिकांश लोग भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबे हुए हैं और बैठे-बिठाये पूरा वेतन पाने के लिए निश्चिंत हैं, जबकि प्राइवेट एजेंसियों में काम करने वाले लोगों को पारिश्रमिक पाने के लिए अपना काम दिखाना पड़ता है। भले ही प्राइवेट एजेंसियों की आमदनी सुनिश्चित नहीं होती है लेकिन अपनी छवि चमकाने के लिए अपने काम के प्रति पूरी तरह इमानदार होते हैं।
यही कारण है कि अधिकांश लोग सरकारी जांच एजेंसियों के चक्कर में पड़ने के बजाए बिहार की राजधानी पटना में स्थित केसीआईबी (KCIB) जैसे प्राइवेट एजेंसियों पर भरोसा करते हैं।
केसीआईबी (KCIB) पटना में सबसे अच्छी प्राइवेट डिटेक्टिव सर्विस देने वाली कम्पनी है। अतः बेफिक्र होकर इस जांच एजेंसी पर भरोसा करें। यह क्राइम रिपोर्टर और खोज़ी संवाददाता सहित प्राइवेट डिटेक्टिव के रूप में लम्बे समय तक कार्य कर चुके अनुभवी समाजसेवी के द्वारा संचालित कम्पनी है। ये सभी तरह के खोज़ और अनुसन्धान सम्बन्धित जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्षों की विशेषज्ञता के बाद इंफार्मेशन सर्विस एण्ड न्यू्ज़ एजेंसी एक्टिविटीज के लिए भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवम् मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा पंजीकृत संगठन केसीआईबी के प्रोपराइटर बन कर आपकी सेवा के लिए उपलब्ध हैं।
केसीआईबी सिर्फ़ न्यू्ज़ एजेंसी ही नहीं है बल्कि इंफार्मेशन सर्विस के लिए भी पंजीकृत होने के कारण आम लोगों के लिए एक अनुभवी, प्रतिष्ठित और शीर्ष जांच एजेंसी भी है।
केसीआईबी (KCIB) पटना की शीर्ष जांच एजेंसी क्यों है?
केसीआईबी अर्थात् कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो नामक कम्पनी खोज़ी कार्यों में रुचि रखने वाले वैसे पत्रकारों की टीम है जो जाति, धर्म और लिंग आधारित कानूनोंं के कारण खुद को अकेले और उपेक्षित समझ रहे थे। जीवन के लिए जरूरी शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसे हरेक मामलों में भेद-भाव आधारित सरकारी योजनाओं और कानून के कारण बढ़ते अन्याय के विरुद्ध पिछड़ते जा रहे लोगों को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए कुछ अनोखा पहल करना चाहते थे। इसके लिए पत्रकारिता के व्यवसाय से जुुड़े प्रसेनजित सिंह नामक समाजसेवी ने अपने जैसे युवा पत्रकारों को संगठित कर के पहले तो Sawarn Fans Club नामक एक संगठन बना कर Socio-economic Reservations के लिए जागरुकता अभियान चलाया। लेकिन इनके साथ जुड़ने वाले लोगों ने गरीब और असहाय लोगोंं की परवाह किये बगैर Reservations के कानून का ही विरोध करते हुए राजनीति करने लगे तब समान विचारधारा वालेे समाजसेवियों और पत्रकारों के सहयोग से सभी जाति के शोषित और पीड़ित लोगों को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो नामक एक स्वत्वाधिकारी कम्पनी बनाना पड़ा। ताकि न सिर्फ़ उच्छृङ्खल व्यवहार करनेेे वाले लोगों से इस संगठन को बचाया जा सकेे बल्कि इससे जुड़ने वाले लोगों को गोपनीयता और विश्वसनीयता की गारंटी भी दिया जा सके। परस्पर सहयोग की आकांक्षा से समान विचारधारा वाले लोगों की सहायता से इस कम्पनी ने एक के बाद एक कई पेचीदे मामलों का निपटारा किया। मगर इसके लिए होनेे वाले खर्चों के लिए कोई स्थाई स्त्रोत न होने के कारण इस कम्पनी को मुफ़्त में दी जाने वाली सभी सुविधाएं बन्द करनी पड़ी। मगर गरीब-गुरबों को जरूरी परामर्श आज भी निःशुल्क देती है।
![]() |
KCIB के संस्थापक और सदस्यगण |
हमारी कम्पनी उपभोक्ताओं की समस्या का सन्तोषजनक समाधान प्रदान करने के लिए विभिन्न मामलों के खोज़ और अनुसन्धान करती है, मगर मुख्य रूप से जिस तरह के मामलों में हमारे एजेण्ट्स को विशेषज्ञता प्राप्त है उसकी सूची देख सकते हैं :
1. व्यक्तिगत जांच सेवाएं
2. कॉर्पोरेट जांच सेवाएं
3. कानूनी सेवाएं
4. समाचार सेवाएं
उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इन सेवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में बांटा गया है :
मैट्रीमोनियल इन्वेस्टिगेशन
वर या वधु की तलाश
विवाह पूर्व जांच
विवाहोपरान्त जांच
दहेज़ उत्पीड़न की जांच
पारिवारिक उत्पीड़न की जाँच
संदिग्ध व्यक्तियों की जांच
फरार व्यक्ति की खोज़
गुमशुदा व्यक्ति की खोज़
डूबे हुए व्यक्ति की खोज़
खोए हुए वस्तुओं की खोज़
चोरी हुए वस्तुओं की खोज़
इम्प्लाइमेण्ट इन्वेस्टिगेशन :
रोजगार के पूर्व सत्यापन
रोजगार के बाद सत्यापन
किराएदार की जांच-पड़ताल
व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी की जांच
कम्पनी के द्वारा धोखाधड़ी की जांच
इसके लिए आपको एक पेशेवर और अनुभवी निजी जासूसी एजेंसी की आवश्यकता होगी और वह कम्पनी है KCIB के नाम से प्रसिद्ध तथा इंफार्मेशन सर्विस एण्ड न्यू्ज़ एजेंसी एक्टिविटीज के लिए भारत सरकार के द्वारा पंजीकृत कम्पनी Kaushik Consultancy Intelligence Bureau.
यह कम्पनी आपके कानूनी मामलों के साक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर तरह के जासूसी के काम करने में सक्षम तथा अनुभवी है। वर्तमान में कानूनी लड़ाई जीतने के लिये आपके पास ठोस सबूत होना जरूरी है। इसके बगैर लोग निर्दोष होते हुए भी अक्सर हार जाते हैं। जिसका कारण झूठे गवाह और झूठे सबूत भी होते हैं। ऐसे में यदि आपके लिये कोई गवाही देने के लिए तैयार न भी हो तो ठोस सबूत के आधार पर आप हारे हुए मुकदमों को भी जीत सकते हैं। यही कारण है कि सफल अदालती लड़ाई के लिए आपको ठोस सबूत चाहिए। ऐसे मामलों को देखने वाले KCIB के विशेषज्ञ जासूस पहले यह पता करते हैं कि अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए उन्हें क्या करना है। उसके बाद जांच की रणनीति बनाते हैं। इस दौरान पूरी तरह से गोपनीयता बनायी रखी जाती है। क्योंकि अक्सर उपभोक्ताओं की लापरवाही के कारण ऐसे मामलों में किये जाने वाले जांच अभियान पूरा होने से पहले ही बन्द करना पड़ता है और जांच सेवाएं प्रदान करने वाली एजेंसियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। अतः उपभोक्ताओं की लापरवाही के कारण जासूसी के कार्य बीच में ही छोड़ने पर भी उपभोक्ताओं को पूरा शुल्क देना होता है। अतः अनुसंधान के कार्य में गोपनीयता सबसे महत्वपूर्ण है। साक्ष्यों या सबूतों को प्राप्त करने के बाद भी KCIB के एजेण्ट ग्राहकों की पहचान को किसी तीसरे पक्ष के सामने उजागर नहीं करते हैं तथा आशा करते हैं कि उनके उपभोक्ता या ग्राहक भी कम्पनी के एजेण्टों की पहचान को गोपनीय रखें। क्योंकि ऐसे कार्यों के लिए गोपनीयता सबसे ज्यादा जरुरी है। एक बार हमारी कम्पनी को निजी जांच का काम सौंप देते हैं, तो हमारे ग्राहकों के लिए तनावमुक्त होकर आराम करने और त्वरित तथा सकारात्मक समाधान की प्रतीक्षा करने का समय आ जाता है। क्योंकि KCIB (कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो) की इंवेस्टिगेशन सम्बन्धित मामलों में सफलता दर अन्य जाँच एजेंसियों की अपेक्षा सबसे अधिक है।
आपको अपने व्यक्तिगत जांच सेवाओं के लिए KCIB (केसीआईबी) की तरह ही एक निजी जासूसी एजेंसी या इंवेस्टिगेटर की आवश्यकता है तो http://m.me/kcib.in या ईमेल ऐड्रेस kcintelligencebureau@blogger.com पर हमसे सम्पर्क करें। हमारी यह सूचना आपको कैसी लगी? कृृप्या इसके बारे में अपना विचार, परामर्श या टिप्पणी नीचे दिए गए कमेेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
Follow us :👇
http://www.twitter.com/kcib24
http://fb.me/kcib.in
http://www.instagram.com/kcib.in
🏚️
एक निजी जासूसी एजेंसी आपके लिए व्यक्तिगत जांच मामलों की जिम्मेदारी को सम्भालती है। एक व्यक्ति के रूप में अदालती मामलों में पड़ने पर आपको भी केस लड़ने की आवश्यकता हो सकती है। शादी, नौकरी या ब्रेकअप के बारे में निर्णय लेने के लिए आपको व्यक्तिगत डेटा या जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता हो सकती है। किसी कारणवश पारिवारिक, सामाजिक या कानूनी सहायता नहीं मिलने पर किसी भी व्यक्ति को जटिल समस्याओं या मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एक जासूसी एजेंसी और न्यूज़ एजेंसी सहित सामाजिक संगठनों की भी मदद की आवश्यकता होती है। जो एकमात्र कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो (केसीआईबी) ही दे सकती है। क्योंकि यह एजेंसी 20 वर्षों से भी अधिक समय से व्यक्तिगत जांच और परामर्श सहित हर तरह की सहायता और सेवा एक जिम्मेदार संगठन की तरह दे रही है। संलग्न ट्रैक रिकॉर्ड आपकी मदद करने की हमारी क्षमता के बारे में बताता तो है ही हमारे प्रति लोगों के विश्वास को प्रमाणित भी करता है। उन क्षेत्रों को देखें जहां केसीआईबी के संस्थापक प्रसेनजित सिंह "स्वामी जी" ने अपनी विशेष पहचान बना ली है। अपने इन्हीं विशेषताओं के कारण ये सहजता पूर्वक आपके समक्ष उत्पन्न सभी तरह की समस्याओं के जांच-पड़ताल करवा सकते हैं। :
पारिवारिक
सामाजिक
आपराधिक
व्यवसायिक
आध्यात्मिक
इंफार्मेशन सर्विस एण्ड न्यू्ज़ एजेंसी एक्टिविटीज के लिए भारत सरकार के द्वारा पंजीकृत यह संगठन देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण मानसिक यंत्रणा से जूझ रहे लोगों को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए पीड़ित लोगों को जन-जागरूकता हेतु गठित सामाजिक संगठनों की सहायता भी दिलवाता है। साथ ही तांत्रिक अनुष्ठानों के द्वारा अलौकिक शक्तियों से कोई ऐसा चमत्कार या करिश्मा भी करवा देता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इस कम्पनी ने ऐसे कई काम करवायें हैं जिसके बारे में संलग्न ट्रैक रिकॉर्ड से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सम्बन्धित जानकारी के लिए आप मुझे फ़ेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करेें। इसके लिंक्स हैैं -
http://fb.me/kcib24 http://www.twitter.com/kcib24
🗺️ तकनीकी कारणों से हमारी वेबसाइट kcib.com काम नहीं कर रहा है। लेकिन इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
इसके बावजूद हमारी कम्पनी ग्राहकों की सुरक्षा के लिए हरेक जांच कानूनी सीमाओं के भीतर करती है। उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता हमारी कम्पनी केसीआईबी का आधार है।
क्या इस तरह की सर्विस देने वाली कम्पनी की जरूरत आपने कभी महसूस किया है? यदि हाँ तब किस स्थिति में? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी या सन्देश लिख कर सबमिट कर दें। यदि अपना सन्देश गुप्त रखना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज़ के संलग्न लिंक http://kcib.in को फॉलो करें तथा इसी पेज़ पर दिये गये व्हाट्सएप नम्बर या मैसेंजर के द्वारा सम्पर्क करें। आपका सन्देश मिलते ही हमारे प्रतिनिधि आपको स्वयं कॉल कर के आपकी जिज्ञासा का समाधान करेंगे।