KCIB का पूरा नाम कौशिक कंसल्टेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो है। यह कम्पनी वर्ष 2013-14 में Socio-economic Reservations के लिए वृहद पैमाने पर सर्वे करवा कर प्राप्त सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आवाज़ उठाने वाला पहला संगठन Sawarn Fans Club का ही परिवर्तित नाम है। इसके कारण एक पब्लिक फोरम की तरह काम करने वाला यह कम्पनी भारत सरकार द्वारा उपेक्षित सवर्ण समाज के हितों की रक्षा करने के लिए जन-जागरूकता का काम तो पूर्ववत करता ही रहेगा, अब सवर्ण समाज के गरीब-गुरबों के साथ सहानुभूति रखने वाले सभी जाति, धर्म, मत, सम्प्रदाय और लिंग के शोषित लोगों के मौलिक मानवाधिकारों की रक्षा करने का काम भी करेगा। इसके कारण हमारी कम्पनी KCIB का यह ब्लॉग जाति, धर्म और लिंग आधारित भेद-भाव को बढ़ावा देने वाले कानूनों के कारण उत्पन्न सामाजिक विद्वेष और मानसिक यंत्रणा से जूझ रहे लोगों को अपने तकलीफ़ों से मुक्ति दिलाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने वाला एक संवाद मंच की तरह भी काम करेगा।
- इसका गठन सभी जाति, पंथ, लिंग और सम्प्रदाय के असली जरूरतमंदों को आरक्षण का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए किया गया है। हमारा उद्देश्य न सिर्फ़ गरीबी आधारित आरक्षण का कानून बनवाने का प्रयास करना है बल्कि हरिजन एक्ट और महिला उत्पीड़न कानून के बढ़ते दुरुपयोग के कारण प्रताड़ित लोगों के मौलिक मानवाधिकारों की रक्षा हेतु पुरुष आयोग के साथ सवर्ण आयोग का गठन करवाना भी है।
- भारतीय संविधान में वर्णित समता के अधिकारों से सम्बन्धित कानून की धारा में शामिल उपधारा 16(4) एवम 16(4क) को विलोपित करवाकर राष्ट्रीय एकता में बाधक बनने वाले कानूनों को खत्म कर के भारतीय समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाना भी है।
ताकि जाति और धर्म आधारित आरक्षण के कानून के कारण अश्पृश्यता निवारण अधिनियम 17 की हो रही अवमानना पर पूरी तरह रोक लगा कर न सिर्फ़ भारतीय संविधान के प्रति सभी भारतीय नागरिको में सम्मान और विश्वास को बढ़ावा दिया जा सके, बल्कि सभी जाति के गरीबों को आरक्षण का लाभ दिलाकर समान न्यायिक व्यवस्था वाला सुन्दर, स्वाबलम्बी और खुशहाल नागरिकों का देश बनाने के स्वप्न को साकार किया जा सके।
इस मिशन के रास्ते में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए प्राइवेट डिटेक्टिव और न्यूज़ एजेंसी एक्टिविटीज़ सहित अपने उपभोक्ताओं को सभी तरह के इंफार्मेशन सर्विस देना भी हमारा मकसद है। इस ब्लॉग पर आने वाले लोगों को सामाजिक भेदभाव और उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सच्ची रिपोर्ट, सामयिक वार्ता, आलेख, कविता, कहानी तथा आम लोगों के लिए जरूरी उत्पादों की सूचना उपलब्ध कराने के साथ गरीब और असहाय लोगों के द्वारा उत्पादित सामग्रियों की मार्केटिंग करवाने में मदद करना भी हमारा उद्देश्य है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को सेल्स और मार्केटिंग के साथ पत्रकारिता की शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग व रोजगार देना भी शामिल है।
भवदीय
प्रसेनजीत सिंह, निदेशक
SAWARN FANS CLUB
Kaushik Consultancy Intelligence Bureau (KCIB)
Kaushik Bhawan, A/4, Bauddh Vihar Colony
Naya Tola Kumhrar, Patna-800026, Bihar, India
http://fb.me/kcib.in http://chat.whatsapp.com/KCIB-Patna
📱+919572323717, GPay & Paytm A/c No .+919798905082
Bank Account No.10276543380, IFSC No. SBIN0015599,
UAR.No. BR26D0048912
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यह लेख कैसा लगा? इसमें उल्लिखित सूचना या विचारों के सम्बन्ध में आपकी कोई शिकायत या राय हो तो अपनी मुझे जरूर बतायें।
हमारे लेखक समुह में शामिल होने के लिए हमें नीचे दिए गए लिंक्स पर ज्वाइन करें :
https://www.linkedin.com/prasenjeet-singh-b40b95226
https://fb.me/kcib.in
या अपनी रचना हमें निम्न पते पर Email करें :
kcib24@blogger.com
swamiprasenjeetjee@gmail.com पर भेजें।🙏