खोज़ी पत्रकारिता के महत्व और चुनौतियां
(यह रिपोर्ट इंवेेस्टिगेटिव जर्नलिज्म का प्राइवेट इंवेस्टिगेशन सर्विस का व्यवसाय करने वाले लोगों के साथ केस-मुकदमों से पीड़ित लोगों के लिए भी है। अतः इसे जरूर पढ़ें। हो सकता है कि यह आपके काम आये।)
डॉ चन्द्रशेखर नामक इसी अधीक्षक के कहने पर इंजुरी रिपोर्ट बनाने से मना किया गया था NMCH के कर्मचारियों को |
केसीआईबी, पटना।
एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ (प्रोफेसर) चन्द्र शेखर के अधीन 528 बेड्स से सुसज्जित तमाम जरूरी सुविधाओं से सम्पन्न नालन्दा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल! आकस्मिक चिकित्सा, जाँच और रिपोर्टिंग का दावा करता है। मगर आपराधिक हमलों के शिकार मरीजों की चिकित्सा और सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं देता है। हालांकि इस बात की एनएमसीएच प्रशासन लिखित घोषणा नहीं करता है मगर यहाँ इलाजरत मरीजों के साथ आये दिन होने वाली घटनाओं और कर्मचारियों के द्वारा किये जाने वाले दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद खोज़ी पत्रकारिता की सेवा देने वाली मेरी कम्पनी Kaushik Consultancy Intelligence Bureau के द्वारा शुरू किए गए प्रारम्भिक जाँच के दौरान ही दिखे स्पष्ट संकेतों और पुख्ता सबूतों से साबित होता है। खाजेकलां थाना काण्ड संख्या 402 /2019 के अनुसार हरनाहा टोला, देवी स्थान के पास रहने वाले अखिलेश सिन्हा नामक एक ट्रैफ़िक पुलिस की सोलह वर्षिय नाबालिग बेटी स्थानीय अपराधी नीरज कुमार के द्वारा किये गये जानलेवा हमले में जख्मी होने के कारण दिनांक 18.09.2019 से ही पटना के NMCH में इलाजरत थी। अखिलेश सिन्हा की वह बेटी एक राज्य स्तरीय महिला तैराक होने के साथ एनसीसी और इप्टा की सदस्य भी है। प्रियंका श्रीवास्तव नामक उस बेटी को अस्पताल के कर्मचारियों और आसपास के मरीज़ों के भरोसे छोड़ कर अखिलेश सिन्हा दवा लाने के लिए गये हुए थेे, तब अकेलेपन का फायदा उठाते हुए वहाँ के कर्मचारियों ने प्रियंका श्रीवास्तव को डिस्चार्ज स्लीप थमा कर यह कहते हुए हॉस्पिटल से नाम काट दिया कि "तुम्हारा कोई पुलिस केस नहीं है, चलो भागो यहाँ से"। मात्र सोलह साल की नाबालिग बच्ची जिसे हाल में ही आठ-दस अपराधियों के द्वारा बूरी तरह मार-पीट कर जख्मी कर दिया गया था उसके ऊपर उस समय जो बीत रही होगी उसकी आप भी कल्पना कर सकते हैं। अपने घर-परिवार से दूर अनजान लोगों के बीच अस्पताल के कर्मचारियों की कटुक्तियों से सहमी हुई वह नाबालिग लड़की जिस तरह की मानसिक तनाव से जूझ रही होगी, आप उसेे महसूस भी कर रहे होंगे। अस्पताल के कर्मचारियों को डिस्चार्ज स्लिप देने के लिए उसके अभिभावक के आने तक इंतजार करना चाहिए था। मगर सुनियोजित साजिश के तहत उस काण्ड की शिकार बच्ची को डराने के लिए ही धरती के भगवान समझे जाने वाले डॉ प्रोफेसर चन्द्रशेखर के यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों का दुरुपयोग किया गया था। एन.एम.सी.एच. के जिन कर्मचारियों के भरोसे अपनी बच्ची को छोड़कर अखिलेश सिन्हा दवा और रिपोर्ट आदि लाने के लिए गये हुए थे, उन्हीं लोगों ने दिनांक 21.09.2019 को जख्मी प्रियंका श्रीवास्तव को पूरे वदन में दर्द और सिर चकराने की शिकायत के बाद भी जबरन अस्पताल से बाहर कर दिया था।
इस घटना की सूचना 21 तारीख को लगभग 03:00 बजे के करीब मिलते ही मैं अपनी टीम के साथ पीड़ितों के पास पहुंच गया था। जब मैंने पुलिस केस से सम्बन्धित डॉक्युमेंट्स देखने के लिए एन.एम.सी.एच. की गोपनीय शाखा के इंचार्ज पंकज मिश्रा से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि "प्रियंका श्रीवास्तव के नाम से जख्म-प्रतिवेदन बनाने के लिए अभी तक न तो कोई आवेदन प्राप्त हुआ है और न ही स्थानीय थाना से ही किसी कर्मचारी ने इसके लिए सम्पर्क किया है। अतः आपका कोई पुलिस केस नहीं बनता है।" जबकि इस केस के आइ.ओ. ने अपना बचाव करते हुए इस आरोप को निराधार बताते हुए तत्परता पूर्वक सभी कानूनी कारवाई विधिवत् करने की बात कही है। इस मामले की छानबीन करने पर पता चला कि खाजेकलां थाना काण्ड संख्या 402/2019 के आई.ओ चन्द्र शेखर शर्मा ने शिकायतकर्ता की जख्मी बेटी प्रियंका श्रीवास्तव का इलाज कर के जख्म-प्रतिवेदन बनाने के लिए आवेदन गुरू गोविंद सिंह हॉस्पिटल के अधीक्षक को दिया था। लेकिन उस अस्पताल ने पीड़िता का जख्म प्रतिवेदन बनाने के बजाए जख्मी मरीज की नाक से हो रहे अधिक रक्त श्राव को देखते हुए सीटी स्कैन करवाने का निर्देश देकर मरीज को NMCH, Patna मे रेफर कर दिया था। NMCH के नाम से प्रसिद्ध पटना के इस राजकीय हॉस्पिटल में जाने पर भी मरीज को भर्ती करने के लिए उसके परिजनों को काफी मसक्कत करना पड़ा था। लगभग चार घण्टों के बाद बिहार सरकार के मंत्री नन्द किशोर यादव की पैरवी पर उसे भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन ऊपरी कमाई के लिए अपनी जमीर बेचने वाले चिकित्सकों ने प्रियंका श्रीवास्तव के हमलावर नीरज कुमार के इशारे पर मामले को रफा-दफा करने के लिए चाल चलना शुरू कर दिया था। नियमतः अधीक्षक के द्वारा अपने यूनिट में जख्मी मरीज को भर्ती करते ही स्थानीय थाना प्रभारी को सूचित करना चाहिए था ताकि स्थानीय थाना में जख्मी मरीज का फर्द बयान दर्ज कर के जख्म-प्रतिवेदन बनाने की कारवाई की जाती। मगर अधीक्षक ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना नहीं देकर मरीज की इंजूरी रिपोर्ट बनाने के काम में जान-बूझकर रोड़ा अटकाने का काम किया था। इस केस के आई.ओ. या थाना प्रभारी का भी घटना स्थल पर नहीं आना तथा अस्पताल में भर्ती मरीज से भी कोई बयान न लेना, ननबेलेबल एक्ट का मामला होते हुए भी जान-बूझकर हल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज करना तथा हफ्तों बाद भी आरोपी को गिरफ्तार न किया जाना साबित करता है कि समस्त सरकारी महकमा आरोपी के प्रभाव में कार्य कर रहा था। इसके कारण भयभीत अखिलेश सिन्हा और उसके परिजन हमें बार-बार फ़ोन करके दोषियों को गिरफ़्तार करवाने का आग्रह कर रहे थे।
प्रारम्भिक जाँच से वह मामला मुझे ज्यादा संगीन नहीं लग रहा था। लेकिन जब एक दिन पटना के ट्रेफिक पुलिस के रूप में कार्यरत सिपाही अखिलेश सिन्हा रात में 07:00 बजे अपनी पत्नी और बेटी के साथ अचानक हमारे घर पर पहुंच कर मदद की गुहार करने लगे, तब मामले की गम्भीरता पर यकीन हुआ। उन लोगों ने मुझे बताया कि "पुलिस किसी भी दोषी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इसके कारण वे लोग बेखौफ हो गये हैं। पुलिस भी उनसे मिली हुई है। जिसका लाभ लेकर वे लोग मेरी बेटी और पत्नी को डराने के लिए मेरे दरवाजे के सामने रोज फायरिंग कर रहे हैं।" अपने घर से छः-सात किलोमीटर दूर स्थित मेरे आवासीय कार्यालय में वे लोग घनघोर वर्षा में भिंगते हुए आये थे। जिसके कारण मुझे यह समझते देर नहीं लगी कि मामला गम्भीर रूप ले चुका है। काम का समय खत्म हो जाने के बाद भी अपने वकील को बुला कर रात में ही मामले के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ किया। फिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उस मामले को रफा-दफा करवाने के प्रयास में शामिल थाना से लेकर अस्पताल के कर्मचारियों, अधिकारियों सहित एक-एक आरोपितों के खिलाफ़ पर्याप्त साक्ष्य की व्यवस्था करने के लिए निर्धारित शर्तों पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जिनके द्वारा मुझे वह कॉन्ट्रैक्ट मिला था उनकी भी सहमति मिलते ही रात्रि 09:00 बजे आरक्षी अधीक्षक पटना के आवास पर जाकर सविस्तार घटना के बारे में सुचित किया और डरे-सहमे लोगों की शिकायत की वास्तविकता जानने के लिए रात्रि 10:30 बजे के करीब शिकायतकर्ताओं के साथ उनके घर पर जाकर आस-पास के माहौल का मुआएना किया था। उस क्रम में अगले दिन उस मामले से सम्बन्धित सभी भ्रान्तियों का निराकरण करने के लिए आरोपित और प्रत्यारोपित सभी लोगों से मिला। पीड़ितों ने मुझसे कहा था कि आरक्षी अधीक्षक को अपराधियों ने पचास हजार रुपया दिया है, इसके कारण पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही। एसपी ही मेरा काम नहीं होने दे रहा है। इसके बावजूद मैंने उनकी सहायता करने की सहमति देते हुए छानबीन शुरू कर दिया।
इस केस में मैने पहली बार ऐसे व्यक्ति को देखा जो मेरे सोकर उठने से पहले ही मेरे घर में आकर बैठ जाता। उसकी जिद के कारण मुझे जहाँ भी जाना होता उसे अपने साथ ले जाना पड़ता था। उस समय मैं खुद Winging of Scapula से पीड़ित होने के कारण घोर आर्थिक किल्लत से जूझ रहा था, इसके कारण वह केस अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था। हालांकि अपने क्लाइंट के जिद्दी स्वभाव के कारण मैं स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पा रहा था। इसके बावजूद आरक्षी अधीक्षक पूर्वी पटना, वरीय आरक्षी अधीक्षक पटना, आरक्षी उपाधीक्षक पटना सिटी और एनएमसीएच के अधीक्षक सहित उस घटना से सम्बन्धित कर्मचारियों और आम लोगों से भी व्यक्तिगत रूप से मिलते हुए सम्बन्धित मामले की जानकारी जुटाता रहा। इस दौरान जब पीड़ित व्यक्ति साये की तरह पीछे पड़ा हो तब वाद-विवाद होना लाजिमी है। इसके बावजूद जब झगड़ा-झंझट और खतरे मोल लेकर पर्याप्त साक्ष्यों की व्यवस्था होते ही मैंने शर्त के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के पहले अपने कॉन्ट्रैक्ट के आधे पैसे की माँग किया, तब अपराधियों का नाम सुनते ही थर-थर काँपने वाला ट्रैफिक पुलिस अखिलेश सिन्हा ने मुझ पर आरोप लगाते हुए कहा कि "आपको अपने दुश्मनों के यहाँ भी जाते हुए हम देखे हैं। इसलिए मुझे आप पर भरोसा नहीं है। पहले इन लोगों को गिरफ्तार करवाइए, उसके बाद सारा पैसा एक ही बार में ले लीजियेगा। इसके पहले मैं एक भी पैसा नहीं दुँगा।" काफी समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो उसकी मंशा समझ कर मुझे बैरङ्ग लौटना पड़ा था। लेकिन घर लौटने के बाद मुझे इस बात की जानकारी हुई कि अखिलेश सिन्हा ने बहस के दौरान ही जिस समय मैं अपना बैग सिटी कोर्ट में स्थित अपने चाचा जी के चैम्बर में ही छोड़ कर कुछ देर के लिए बाहर निकला था, उसी दौरान अखिलेश सिन्हा ने मेरे पास मौजूद अपने साक्ष्यों वाला फाइल गायब कर दिया था। जो यकीनन चोरी की ही घटना थी। लेकिन पटना के मुसल्लहपुर नामक बस्ती में महारानी गैस एजेंसी चलाने वाले जिस व्यक्ति के द्वारा उस सिपाही से मेरी परिचय हुई थी, उसके द्वारा मेरा पैसा दिलवाने की गारंटी दिये जाने के कारण मैं चुप रहा। लेकिन उस धोखाधड़ी के बाद मैंने वह केस छोड़ दिया था। इसके बावजूद मुझे काफ़ी दिनों तक उस मामले को मैनेज़ करने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के कॉल आते रहे थे। मैं चाहता तो अखिलेश सिन्हा से ज्यादा रकम आरोपित युवक नीरज कुमार से ले कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता था। लेकिन मेरे लिए सिद्धांतों से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
मुझे बाद में पता चला कि कुछ अपराधियों को उस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अब उस मामले से मुझे कोई लेना देना नहीं था। फिर भी छानबीन करने के दौरान हुए खर्च की वसूली के लिए जैसे ही अखिलेश सिन्हा से दूबारा सम्पर्क किया उसने कुछ नशेरियों से फोन करवा कर मुझे भी रंगदारी माँगने के आरोप में फँसाने की धमकी देने लगा। बस इतना होते ही मैं अखिलेश सिन्हा नामक सिपाही को अच्छी तरह से समझ गया और भूल चुके मामले की नये सिरे से छानबीन करने के लिए पुनः जुट गया था। तब जाकर यह स्पष्ट हुआ कि अपनी बेटी की इज्ज़त लूटने की कोशिश करने का विरोध करने पर जानलेवा हमला करने का आरोप अखिलेश सिन्हा ने अपनी बेटी से जबरन लगवाया था। दरअसल वह मामला जमीनी विवाद का मामला था। जिसके कारण हुए छिटपुट झड़प के दौरान बीच-बचाव कर रही अखिलेश सिन्हा की बेटी प्रियंका श्रीवास्तव अपने घर के सामने स्थित फिसलन वाली सड़क पर खुद ही गिर गई थी और ईट के ढेर पर मुँह के बल गिरने के कारण उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी। फिर क्या था सच्चाई सामने आते ही मैं समझ गया कि खुद को पीड़ित दिखाने वाला ट्रैफिक पुलिस अखिलेश सिन्हा हर समय मेरे पीछे क्यों पड़ा रहता था।
इस मामले की छानबीन करने के दौरान मुझसे जिस तरह की चूक हो गयी थी, इसी तरह अनुसन्धान के कार्य में लगे पुलिसकर्मियों से भी गलती हो जाती है। हालांकि पुलिसकर्मियों द्वारा तैयार किया गया अधिकांश जाँच रिपोर्ट झूठा, मनगढ़ंत और रिश्वत ले-देकर बनवाया हुआ होता है। इसके कारण समय-समय पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आवाजें भी उठती रही हैं। इसके कारण केस-मुकदमों से पीड़ित लोगों सहित केस दर्ज करवाने वाले लोगों को भी प्राइवेट इंवेस्टिगेशन सर्विस देने वाले कम्पनियों व खोज़ी पत्रकारों की सेवा जरूर लेनी चाहिए। लेकिन इस तरह का काम करने वाले लोगों को भी मेरी नसीहत है कि इस तरह के काम भावुक होकर न करें। न ही किसी के दबाव में काम करें। बल्कि पूरी तरह से एक पेशेवर की तरह दी जाने वाली सेवाओं की सूची, उसके लिए निर्धारित सेवा शुल्क व आवश्यक शर्तों का उल्लेख करते हुए अपनी कम्पनी का काँट्रैक्ट एग्रीमेंट/बॉण्ड प्रपत्र बना लें। जब भी कोई केस हाथ में लें तब उस प्रपत्र पर विधिवत रूप से एग्रीमेंट जरूर करवायें। इस तरह का बन्ध-पत्र इसलिए भी जरूरी है ताकि दोनों पक्षों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास बना रहे। मैं इसलिए ऐसी नसीहत दे रहा हूँ क्योंकि ऐसे कई मामलों में मैंने अपने हजारों रुपये खर्च कर के लोगों के काम तो करवा दिया लेकिन अन्त में पेमेंट के लिए नोक-झोंक और अधिकांश मामलों में धोखा ही पाया हूँ।
अतः प्राइवेट इंवेस्टिगेशन का काम करने वाले लोगों को मेरी नसीहत है कि आप जरूरत से ज्यादा समाजसेवी न बने, बल्कि एक प्रोफेशनल की तरह काम करें। क्योंकि आपके पास पैसा होगा तभी अपने घर में भी इज्ज़त होगी। प्राइवेट इंवेस्टिगेटर की सेवा लेने वाले लोगों से भी आग्रह है कि इस तरह की धोखाधड़ी नहीं करें। क्योंकि खाजेकलां थाना काण्ड संख्या 402/2019 के जिस केस को मैनें रास्ते पर लाकर छोड़ दिया था उसके आरोपी पुलिस अखिलेश सिन्हा की जीती हुई बाजी को मैने न सिर्फ़ पलट दिया था बल्कि अपनी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार होने से बचा भी दिया था। अतः कभी भी अपने मददगार से धोखाधड़ी न करें।
इस मामले में आरोपित लोग भले ही बेगुनाह थे लेकिन इलाज़रत युवती का जख्म प्रतिवेदन नहीं बना कर एनएमसीएच के डॉक्टरों ने अपराध तो कर ही चुका था। उन लोगों ने इस मामले में आरोपित नीरज कुमार से मिले हुए रिश्वत के लोभ में ऐसा किया था, जो पूरी तरह से गैरकानूनी और दण्डनीय अपराध है। फिर भी NMCH के जो अधीक्षक और खाजेकलां थाना के पुलिस अधिकारी मेरा नाम सुनते ही अपने चैम्बर से गायब हो जाते थे उन लोगों से भी जब दुबारा मुलाकात हुई तब उस केस के मामले में परेशान करने के लिए माफ़ी माँगते हुए सच्चाई बता दिया था, ताकि हमारा व्यक्तिगत सम्बन्ध सभी तरह के लोगों से बना रहे। हालांकि उस मामले में फँस रहे लोगों ने मुझे भी रिश्वत की रकम में हिस्सेदारी देने की पेशकश की थी। लेकिन अपने उसूलों के कारण उनकी चाय तक पीने से इंकार कर दिया था। लेकिन लगता है कि इस देश में ईमानदारी से काम करने वाले लोगों को हर जगह धोखा ही मिलता है। इसके बावजूद धोखेबाज़ लोगों के लिए जब सारे दरवाजे बन्द हो जाते हैं तब भी ऐसे धोखेबाज़ लोग हमारे जैसे लोगों के पास ही आते हैं। क्योंकि ऐसे लोग भली-भांति जानते हैं कि इमानदारी से काम करने वाले लोग दयालु होते हैं और धोखा देने वाले लोगों से भी मीठे बोल सुनते ही पुरानी बातें भूल जाते हैं।
ऐसे लोगों के द्वारा मुझे इस्तेमाल करने के लिए अभी भी ढूंढा जा रहा है। मैं भी अपनी आदतों से लाचार हूँ। मुझसे ही धोखेबाज़ी करने वाले लोग भी जब मेरे शरण में आ जाते हैं तो उन्हें अपने क्षात्रोचित संस्कारों के कारण मदद करने से इंकार नहीं कर पाता हूँ। जबकि मैं जानता हूँ कि अजमेर के राजा पृथ्वी राज चौहान की गिरफ्तारी भी शरण में आये हुए दुश्मनों को माफ़ करने के कारण ही हुआ था। फिर भी आशा करता हूँ कि मदद माँगने वाला हर आदमी धोखेबाज़ नहीं होता है। क्योंकि ऐसे लोगों को भी मैंने देखा है जो चाहे लाख मुसीबत में क्यों न हों लोगों के सामने हाथ नहीं फैलाते हैं। ऐसे लोगों में अपने ही लोगों के द्वारा धोखा खाते-खाते टूट चुके लोग भी होते हैं। अतः आपके साथ भी यदि गलत हो रहा है और उसके कारण आपकी नींद तक उड़ चुकी है। अपने झंझावातों से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो हमसे निःसंकोच होकर मिलें। हो सकता है की यहाँ पर आपकी समस्या का समाधान हो जाए। लेकिन ध्यान रहे अब मैंने बिना एग्रीमेंट करवाये किसी भी केस में हाथ लगाना छोड़ दिया है। एग्रीमेंट होने से दोनों पक्षों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास बना रहता है। 💞
ऐसे मामलों में हमारी सहायता या सलाह लेने के लिए कंसल्टेंसी फ़ी मात्र रु.500/- मेरे GPay A/c नम्बर +91 9798905082 पर भेज कर के अपना अप्वांइंटमेंट बुक करायें। विशेष जानकारी के लिए फ़ेसबुक पेज़ https://fb.me/kcib.in पर उपलब्ध लिंक्स के द्वारा सम्पर्क करेंं।