शुक्रवार, 17 जून 2022

अग्निपथ के अग्निवीर कितनी करेंगे कमायी


AgnipathRecruitmentScheme

Background Investigation, खोज़ी खबर

अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम के तहत बहाल किये जाने वाले जवानों की शुरुआती वेतन 21,000/- रुपये होगी। जो सालोंसाल बढ़ते हुए 28000/- रुपये तक हो जाएगी। अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम नामक योजना के तहत बहाल होने वाले जवानों का वेतन दूसरे साल 23,100/- रुपये और तीसरे साल 25,580/- रुपये हो जाएगा। इस तरह से अपनी जरूरी आवश्यकतााओं में सेे कटौती करने के बावज़ूद ताउम्र 1,00,000 (एक लाख) रुपये की भी जुगाड़ नहीं कर पाने वाले परिवार के लोग भी अपने चार वर्षीय सेवा काल के दौरान 11,72,160/- रुपये तो वेतन के रूप में ही कमा लेंगे। इसके अलावा मात्र चार वर्षीय नौकरी पूरा कर के 24 वर्ष की आयु में अपना आगे का भविष्य अपनी इच्छा के अनुसार निर्धारित करने के लिए सेवानिवृत्त कर दिये जायेंगे। चार वर्षों की अवधि में नागरिकता के सभी अधिकारों और कर्तव्यों की शिक्षा लेने के बाद पेंशन के रूप में 11 लाख 71 हजार रुपये भी एकमुश्त प्राप्त करेंगे। जिसका इस्तेमाल अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए या अपना व्यापार शुरू करने के लिए कर सकेंगे। सरकार की इस योजना में कोई बुराई नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का गिरोह इसके विरोध में रेल की पटरियां उखाड़ने और तोड़-फोड़ करके देश के संसाधनों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं, जो सर्वथा अनुचित है। 

केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत बहाल होने वाले युवाओं को कितनी कमाई होगी उसे संलग्न चार्ट से समझ सकते हैं। : 
पहला साल- 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
कुल वेतन का योग 11,72,160 रुपये 

रिटायरमेंट राशि 11,71,000 रुपये
कुल कमाई राशि का योग 23,43,160

मात्र चार वर्षों की सेवा अवधि में ही इतनी कमाई करने का अवसर देने वाला जॉब आर्मी की है। रहना-खाना, आर्मी का मुफ्त में प्रशिक्षण और इलाज़ आदि कई सुविधायें फ़्री है। मतलब यह है कि जो उम्र गलियों में क्रिकेट खेलने, नुक्कड़ों पर चाय और सिगरेट पीने में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुअवसर भारत सरकार दे रहा है।

मात्र 17 से 23 साल की उम्र के लोगों के लिए यह योजना यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिये यूक्रेन के सभी नागरिकों को सैन्य प्रशिक्षण की अनिवार्य शिक्षा कानून को देख कर शुरू किया है। आज विश्व में जो हो रहा है उससे निपटने के लिए इस तरह की योजना की आवश्यकता भी थी। मगर भारत को तोड़ने की साजिश करने वाले लोगों के उकसावे पर केन्द्र सरकार के द्वारा शुरू किये गये अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़-फोड़ कर रहे हैं। अतः आप लोगों से अपील है कि देश विरोधी लोगों के उकसावे में आकर अपने ही हाथों अपना नुकसान नहीं करें। बल्कि अपने बच्चों को भारतीय सेना को ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करें। विश्व मंच पर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी केन्द्र सरकार के पैसों से 4 वर्षों तक आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ मे इतने सारे पैसे भी। जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी।

उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के पैसों से अपना बिजनेस शुरू करें लीजिएगा,या इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के साथ गल्फ़ तो है ही, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। आपकी वर्तमान लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि ये समझिए कि, आप के लिए बल्क में, आर्मी तक नहीं पहुँचने देने का जो आरक्षण था अब वह ख़त्म हो चुका है।

अपना भविष्य सुरक्षित कीजिए और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपया कम नहीं है।

देश में 50% लोग ऐसे हैं जो पूरी उम्र में इतना पैसा नहीं कमाते जो  4 साल में अग्नीपथ से आयेंगे।💞
By, https://fb.me/kcib.in


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह लेख कैसा लगा? इसमें उल्लिखित सूचना या विचारों के सम्बन्ध में आपकी कोई शिकायत या राय हो तो अपनी मुझे जरूर बतायें।

हमारे लेखक समुह में शामिल होने के लिए हमें नीचे दिए गए लिंक्स पर ज्वाइन करें :
https://www.linkedin.com/prasenjeet-singh-b40b95226
https://fb.me/kcib.in
या अपनी रचना हमें निम्न पते पर Email करें :
kcib24@blogger.com
swamiprasenjeetjee@gmail.com पर भेजें।🙏