यह ब्लॉग विश्व शान्ति के आकांक्षी लेखकों और पत्रकारों द्वारा अपने विचारों को परस्पर साझा करने वाला एक संवाद मंच है। कविता, कहानी, संस्मरण और खोज़ी खबरों के द्वारा समाज के उस सच्चाई को सामने लाना हमारा मकसद है जिसके द्वारा विश्व में शान्ति स्थापित हो पाए। जाति, धर्म, लिंग, सम्प्रदाय और भाषा आधारित सोच के कारण बढ़ते अन्याय, उत्पीड़न और हिंसा से पीड़ित सभी जाति के जरूरतमंद लोगों तक भोजन-पानी, वस्त्र, आवास, चिकित्सा, शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण दिलाने के लिए सक्रिय लोगों की सूचना देना भी हमारा मकसद है।